Lalu Yadav Health : राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत को लेकर उनके बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा अपडेट किया है. रोहिणी ने ही लालू यादव को किडनी डोनेट किया था.

लालू यादव - फोटो : news4nation
Lalu Yadav Health : राजद सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा अपडेट किया है. लालू यादव का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से गड़बड़ होने की खबरों के बीच बुधवार को उन्हें दिल्ली ले जाया गया. दिल्ली के एम्स में लालू का उपचार चल रहा है. इसके पहले उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में कुछ घंटे भर्ती कराया गया था जिसके बाद हवाई जहाज से उन्हें दिल्ली ले जाया गया और एम्स में दाखिल कराया गया. उनके एम्स में दाखिल होने के बाद गुरुवार सुबह रोहिणी आचार्य ने उनके स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहने वाली रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लालू यादव की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'आप सब की शुभकामनाओं से पापा ठीक हैं.. वे बहुत जल्द आप सबके बीच होंगे'. गौरतलब है कि लालू यादव का सिंगापुर में 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. अब उन्होंने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बताया है कि वे बहुत जल्द आप सबके बीच होंगे.

सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव को जिस डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट किया है वह डॉक्टर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाल यादव को देखेंगे. वहीं पटना में भी लालू यादव का कई प्रकार का टेस्ट हुआ था. अब दिल्ली में आज भी उनके कई टेस्ट होंगे. टेस्ट की रिपोर्ट के बाद डॉक्टर आगे फैसला लेंगे. इसके पहले लालू प्रसाद यादव को फीवर होने और बीपी प्रॉब्लम ज्यादा होने की बातें सामने आई थी. इसके साथ-साथ उन्हें डायबीटीज भी ज्यादा परेशान कर रहा है. साथ ही लालू प्रसाद यादव के शरीर में दो स्थानों पर बाउंड की खबर आई थी. उसका भी इलाज शुरू कर दिया गया है.

लालू की हो चुकी है ओपन हार्ट सर्जरी
वहीं वर्ष 2024 के सितंबर महीने में लालू प्रसाद यादव की मुंबई में एंजियोप्लास्टी हुई थी.इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. इसके अतिरिक्त भी वे नियमित रूप से डॉक्टरों के परामर्श में रहते हैं. साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू यादव ने पहले कई महीनों तक सिंगापुर और उसके बाद दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ लिया था. वहीं वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने राजद के कुछ चुनिंदा उम्मीदवारों का ही प्रचार किया था. पिछले वर्ष हुए झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी वे चुनाव प्रचार करने गए थे. वहीं इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले लालू यादव का स्वास्थ्य अब बिगड़ा है.
Lalu Yadav Lalu Yadav Rjd
Trending News